नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए ट्वीट किया, लेकिन हुआ कुछ ऐसा की उनका ट्वीट अचानक से ट्रोल होने लगा. दरअसल एक्ट्रेस ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने की जगह स्वतंत्रता दिवस लिख दिया. देश के सबसे बड़े और खास दिन पर ऐसा लिखने पर यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्वीट किया. वहीं एक यूजर ने लिखा कि- प्रिय शिल्पा, 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों ही अलग होते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि जब देश की बात आती है तो वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी पर ग्रैजुएट लोगों को समस्या होती है.
वहीं बता दें कि सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में तुरंत बदलाव किया.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. ट्वीट में अमिताभ ने लिखा है,’26 जनवरी.. रिपब्लिक डे. सुख शांति समृद्धि और.. सुरक्षित रहें.’
पंगा क्वीन कंगना रनौत ने फैंस को वीडियो शेयर कर विश किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है,’इस गणतंत्र दिवस पर अपने संविधान और आपको कैसे आज़ादी मिली, इसे जानें. बहुत सारे लोगों ने बहुत पीआर किया और श्रेय भी लिया, हमारे इतिहास को भी बदल दिया, लेकिन योग्य लोगों ने बस अपने जीवन को दिया, उन्होंने स्पष्ट रूप से कोई पीआर नहीं कर सके … #HappyRepublicDay2021.’
जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वो सफेद कुर्ता पजामा पहनकर सिर पर पगड़ी लगाए झंडा फहराते दिखाई दे रहे हैं. एक्टर ने कैप्शन में लिखा है,’तन, मन धन से बढ़कर जन गण मन. सत्यमेव जयते की तरफ से सभी को हैप्पी रिपब्लिक डे.