अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलोन मस्क को एक गलत ट्वीट करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. एलन मस्क ने बीते शनिवार को बिटॉकाइन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद टेस्ला के शेयर्स में 8.6% की गिरावट देखी गई. इसके चलते मस्क की कुल संपत्ति में भी 15.2 बिलियन डॉलर की कमी आ गई.
ये भी पढ़ें: Safari vs Scorpio: इस जबरदस्त मुकाबले में कौनसी कार बनेगी सिकंदर, जानें डिटेल्स
आप को बता दें कि एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें क्रिप्टोकरेंसी ‘बिटकॉइन’ और उसकी प्रतिस्पर्धी ‘ईथर’ की कीमतें ज्यादा लगती हैं. आप को बता दें कि दो सप्ताह पहले ही टेस्ला ने घोषणा की थी कि उसने अपनी बैलेंस शीट में $1.5 बिलियन कीमत के बिटकॉइन जोड़े थे. इसके बाद टेस्ला के शेयर्स में बड़ी उछाल देखने को मिली थी. लेकिन जिस बिटकॉइन की वजह से मस्क और उनकी कंपनी को बड़ा फायदा हुआ था, अब वही उनके लिए बड़े नुकसान की वजह बन गया है.
इस तरह से मस्क ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 183.4 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर पहुचं गए हैं. जबकि जनवरी में मस्क की कुल दौलत 210 बिलियन डॉलर थी. वहीं, दूसरी तरफ Amazon.com Inc. के फाउंडर जेफ बेज़ोस ने एक बार फिर इस फेहरिस्त के शीर्ष पर दावा ठोंक दिया है. उनकी कुल संपत्ति कुल 186.3 बिलियन डॉलर रुपए है.
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य रोचक और विस्तृत खबरों के लिए यहां क्लिक करें