हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट, अचानक 50 हजार परिवारों की आय हुई ‘शून्य’

Image: Google Search

हरियाणा में जीरो इनकम स्कैम का खुलासा

Image: Google Search

हरियाणा में हजारों परिवारों की पारिवारिक आय अचानक शून्य कैसे हो गई? सरकार ने जांच के दिए आदेश।

परिवार पहचान पत्र में आय शून्य क्यों दिख रही?

Image: Google Search

सरकार को आशंका है कि गरीबी रेखा से नीचे लाभ लेने के लिए आय को जानबूझकर शून्य दिखाया गया।

टीम फील्ड में जांच के लिए उतरी

Image: Google Search

परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण ने टीमों को फील्ड में उतारा, ताकि वास्तविकता का पता लगाया जा सके।

सरकार का स्पष्ट संदेश

Image: Google Search

हरियाणा सरकार का मानना है – किसी परिवार की आय शून्य नहीं हो सकती, बुढ़ापा पेंशन भी 70 हजार रुपये सालाना बनती है।

तकनीकी कारण भी सामने आए

Image: Google Search

अगर मुखिया की मृत्यु हो जाए और नाम कट जाए, तो फैमिली की आय जीरो दिख सकती है।

मुख्यमंत्री सैनी का एक्शन

Image: Google Search

सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी मामलों की जांच के आदेश दिए – असली लाभार्थी ही योजना का लाभ लें।

50 हजार केस जांच के घेरे में

Image: Google Search

फिलहाल 50 हजार लोगों की इनकम पीपीपी में जीरो बताई जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई होगी।

3 लाख लोगों का डाटा हुआ अपडेट

Image: Google Search

हाल ही में 3 लाख लोगों का डाटा Poverty Line से ऊपर अपडेट हुआ, BPL कार्ड काटे गए।