नई दिल्लीः पहाड़ों में इन दिनों भारी बर्फबारी जारी है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान गिरने से ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी तापमान में गिरावट के चलते ठंड से लोग थर-थर कांप रहे हैं. वहीं अब मौसम विभाग ने एक और चिंता बढ़ाने वाली चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों को अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग ने कहा कि शीत लहर के कारण अभी अगले दो दिन में राजधानी में ठिठुरन और बढ़ सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अधिकतर इलाकों में अगले दो दिन तक शीत लहर की रफ्तार तेज होने की संभावना है.
इससे न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा. साथ ही अगले दो दिनों में इन सभी राज्यों में ठिठुरन वाली ठंड पड़ने की आशंका है. दिल्ली में नए साल की शुरुआत यानी 1-2 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4-7 डिग्री पहुंचने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियल रह सकता है. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, तापमान भी सामान्य से कम ही रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार 2 से 5 जनवरी तक दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है. बता दें कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, रात के समय कोहरा बढ़ने से विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है. बता दें कि मंगलवार रात कोहरे और धुंध की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई थी.
मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी भाग में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने पर शीतलहर और दो डिग्री से नीचे के तापमान की स्थिति में भीषण ठंड की घोषणा की जाती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिमालय की तरफ से उत्तर-उत्तरपश्चिमी दिशा की हवाएं चल रही हैं, जिससे उत्तर भारत के तापमान में गिरावट आई है. बर्फीली हवाओं की वजह से उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में दिन के समय धूप में भी लोगों को ठिठुरन वाली ठंड का अहसास हो रहा है.