नई दिल्ली: पहाड़ों में इन दिनों भारी बर्फबारी चल रही है, जिसके चलते हिमस्खलन भी बढ़ता जा रहा है. बर्फबारी के बीच मैदानी इलाकों तापमान लगातार नीचे लुढ़क रहा है, जिससे कंपकंपाती ठंड लोगों के लिए आफत बनी है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान यही स्थिति रहेगी. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी कर दिया है, जो आपके लिए मुसीबत बन सकता है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मौसम में बदलाव शुरू हो गया है.
शनिवार को उत्तराखंड के अधिककांश इलाकों में बादल छाए रहे है, जिससे गढ़वाल व कुमाउं क्षेत्र में कहीं कहीं बूंदाबांदी-हिमपात हुआ. तीन हजार मीटर से ऊपर के इलाकों में हिमपात हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन चार दिन राज्य में मौसम खराब रहेगा और वर्षा में वृद्धि होगी. 3 जनवरी को गढ़वाल व कुमाउं क्षेत्र में बारिश व हिमपात होने की संभावना जताई गई है.
4 जनवरी को 2500 मीटर से ऊचांई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है. बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. 5 जनवरी को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-हिमपात हो सकता है. इस दिन ऊंचाई वाले हिस्सों में भारी हिमपात की चेतावनी है. यही स्थिति छह जनवरी को भी बनी रहेगी, हालांकि छह को इसमें कुछ कमी आ सकती है. मौसम विभाग ने राज्य सरकार को सलाह दी है कि वह 2200 मीटर से अधिक ऊचांई वाले इलाकों में आवागमन सुचारू रखने के लिए सड़कों की सफाई के लिए आवश्यक इंतजाम रखे.
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम खराब रहने से शीत दिवस जैसी स्थिति बन रही है. धूप छिटपुट मौकों पर ही दिखेगी. मैदानी क्षेत्रों में भी शीत दिवस की स्थिति रहेगी. तापमान मध्यम रहेगा और सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ सकती है.
5 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी हिमपात की संभावना है. जिससे मार्ग अवरुद्ध व सड़कों पर फिसलन बढ़ेगी. वहीं शनिवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 21.7, न्यूनतम 5.6, पंतनगर में अधिकतम तापमान 20.6, न्यूनतम 1.1, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 15.7, न्यूनतम 1.7, नई टिहरी में अधिकतम तापमान 17.2, न्यूनतम 4.8, पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम 1.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा.