टीएनआर, Mumbai
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की बोल्डनेस का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. साथ ही एक्ट्रेस का हर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.
इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. जिसमें उर्वशी रौतेला को बैठकर डांस करते देखा जा सकता है. उर्वशी रौतेला के कातिलाना डांस स्टेप्स देखते ही बनते हैं. इस वीडियो में उर्वशी का टॉप फिसल कर नीचे आ जाता है. जिसे वह बाद में ठीक करती है.
डांस करते-करते एक्ट्रेस अपनी ड्रेस भी ठीक करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का वीडियो देख फैंस का हाल बेहाल हो गया है. इसी का नतीजा है कि इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 25 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर वाले इमोजी सबसे ज्यादा देखे जा सकते हैं.
वीडियो में उर्वशी रौतेला के डांस मूव्स जितने कातिल हैं. उतना ही उर्वशी का ड्रेसिंग सेंस भी कातिलाना लग रहा है. ग्रे कलर के टॉप के साथ एक्ट्रेस का हाई पोनीटेल उनकी बोल्डनेस पर चार चांद लगाने में कामयाब हो गया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने न्यूड लिपस्टिक लगा रखी है, और ग्रीन कलर के आईशैडो में उर्वशी की आंखें काफी बड़ी और घायल करने वाली मालूम हो रही है.