मुंबई. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के फैंस को उनके दूसरे बच्चे का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में कपल के घर के बाहर गिफ्ट्स और रिश्तेदार आते नजर आए थें. लेकिन बीते दिन करीना बिल्कुल सही हालत में अपनी रेजीडेंसी में टहलती देखी गई हैं. वहीं अब सैफीना के घर के बाहर बधाई देने वाले भी पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो शख्स शगुन मांगने के लिए सैफ और करीना के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सैफीना के घर के बाहर का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दो शख्स नजर आ रहे हैं. एक शख्स को तबला बजाते तो दूसरे को शहनाई बजाते देखा जा रहा है. साथ ही उनके पास एक गाय भी खड़ी नजर आ रही है. हालांकि, इन शख्स को सैफ और करीना के घर से शगुन मिला या नहीं ये वीडियो में पता नहीं चल पा रहा है.
शुक्रवार को विरल भयानी ने ही करीना का एक और वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वो बेटे तैमूर के साथ अपनी रेजीडेंसी में टहलती दिखाई दी थीं. उस दौरान करीना बिल्कुल ठीक नजर आई थीं. इस वीडियो में बेबो न्यूड कलर की पोल्का डॉट वाली गाउन ड्रेस में गॉगल्स लगाई दिखाई दीं. साथ ही वो तैमूर को लेकर कार में बैठकर कहीं जाती भी देखी गईं.