मुंबई. करीना कपूर खान ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद से ही करीना और सैफ को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दी जा रही हैं. इसी बीच करीना का एक फैमिली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर साफ होता है कि ब्रीच कैंडी अस्पताल से बेबो को छुट्टी मिल गई है. साथ ही करीना बिल्कुल स्वस्थ हैं.
करीना कपूर खान को 21 फरवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर बेटे को जन्म दिया. इस बात की पुष्टि सैफ अली खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की. साथ ही करिश्मा समेत रणधीर कपूर भी ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए थें. वहीं, अब करीना-सैफ और तैमूर समेत कपल के दूसरे बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 21 फरवरी को मां बनी करीना को 23 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो सैफ समेत अपने दोनों बच्चों के साथ घर आ गई हैं.
करीना की घर वापसी के वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिसमें तैमूर आगे वाली सीट पर पापा सैफ की गोदी में बैठे नजर आ रहे हैं, तो वहीं कपल का दूसरा बेटा नैनी की बाहों में पीछे की सीट पर देखा गया है.
बता दें कि, करीना कपूर और सैफ ने मिलकर हाल ही में एक नया घर खरीदा है. दोनों बच्चों को लेकर ये कपल वहीं रहने वाले हैं. करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के अपोजिट नजर आएंगी. साथ ही सैफ अली खान फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण का किरदार निभाते देखे जाएंगे.