मुंबई: टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. हार्दिक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे आए दिनों अपनी फैमिली फोटो शेयर कर लोगों को दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं. वहीं हार्दिक ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में वे अपने बेटे अगस्त्य के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘मेरे बेटे की पहली हवाई यात्रा’ फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी पिता और बेटे की तस्वीर पर कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं. इस तस्वीर पर दिनेश कार्तिक ने भी कमेंट किया है.
इससे पहले भी हार्दिक कई बार अपनी और बेटे की फोटो आए दिन शेयर करते रहते हैं. फैंस को दोनों की फोटोज काफी पसंद आती हैं. फैंस अगस्त्य और हार्दिक की फोटो पर जमकर कमेंट करते हैं.
बता दें कि हाल ही हार्दिक पांड्या के पिता का निधन हुआ है. इसके बाद वे और भाई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी को बीच में ही छोड़कर आ गए थे. फिलहाल तो हार्दिक अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी में हैं. इससे पहले हार्दिक पांड्या 2021 के आईपीएल में नजर आए थे.