नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां नए-नए वेरिएंट्स की लॉन्चिंग कर रही हैं. कंपनियों का मकसद लोगों को लुभाकर किसी तरह से बिक्री बढ़ाना है, जिससे डगमगाए आर्थिक पहिये को पटरी पर लाया जा सके. बड़ी कार निर्माता कंपनियों में शुमार मारुति सुजुकी स्विफ्ट को कंपनी नए अवतार में लाने जा रही है.
कंपनी अगले महीने यानी फरवरी में इस को माइल्ड अपडेट के साथ लॉन्च करेगी. यह भारत की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है. यह इस कार का मिड लाइफ अपडेट होगा. कंपनी सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट मॉडल की स्टाइलिंग में कुछ बदलाव करेगी. इसके अलावा कार में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. यह कार कंपनी के लिए हर साल अच्छे सेल के आकड़े उपलब्ध कराती है.
बात करें इस कार के इंजन और पावर की तो इस कार में 1.2L, 4 सिलेंडर K12N ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी अपनी डिजायर कॉम्पैक्ट सिडैन में भी करती है. मारुति ने BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद डीजल इंजन का इस्तेमाल बंद कर दिया था.
कंपनी 2021 में मारुति विटारा ब्रेजा और एर्टिगा MPV लॉन्च करेगी. कंपनी इन दोनों मॉडल्स को डीजल इंजन के साथ भी ला सकती है. ये दोनों कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है. इसके अलावा कंपनी अपनी सबसे पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को भी अपडेट करने की तैयारी कर रही है.