नई दिल्ली: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी ने एक से एक बेहतरीन खिलाड़ियों का टेलेंट सामने रखा है. यही वजह है कि इन खिलाड़ियों की तूफानी परफॉर्मेंस को आईपीएल और इंडियन टीम के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है. कुछ ऐसा ही टेलेंट नजर आया तमिलनाडु और हिमाचल के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान. पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल की टीम ने 20 ओवर में 135 रन बनाए.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम एक वक्त पर ढेर होते होते बची. तमिलनाडु की टीम के 5 खिलाड़ी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. तमिलनाडु के 66 रन पर 5 विकेट हो गए, हालांकि तीसरे नंबर के खिलाड़ी बी अपराजित मैदान पर डटे थे, लेकिन अकेले यह लक्ष्य मुश्किल लगने लगा. इसके बाद तमिलनाडु के लिए एक करिश्मा हुआ और यह करिश्मा था सातवें नंबर पर उतरे शाहरुख खान.
शाहरुख ने मैदान पर आते ही धूम मचा दी. उन्होंने इस तरह चौके छक्के लगाए कि सब देखते ही रह गए. अपनी बैटिंग की बेहतरीन कला का नमूना पेश करते हुए शाहरुख ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन ठोक डाले. शाहरुख ने दो छक्के और पांच चौके जड़े. उन्होंने अपराजित के साथ शानदार पारी खेली और अपनी टीम को सेमिफाइनल में जगह बनाने में कामयाब कर डाला.
अपराजित ने भी बेहतरीन पारी का मुजायरा पेश करते हुए 45 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के और 3 चौके लगाए. हिमाचल की ओर से वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट लिए. हालांकि वह अपराजित और शाहरुख के आगे पस्त हो गए. तमिलनाडु की ओर से सोनू यादव ने 3 विकेट लिए.