नई दिल्ली: आपने हाथों से गजब का कैच लपकते तो खिलाड़ियों को देखा होगा, लेकिन हम आपको आज एक ऐसे कैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमी भी हैरान हैं. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इसमें सब कुछ संभव है. कब किसकी बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता. क्रिकेट की इन्हीं अनिश्चितताओं का एक नजारा ऑस्ट्रेलिया की बिग बेश लीग 10 के दौरान सामने आया है.
आपने कैच तो बहुत देखे होंगे, लेकिन इस कैच को देखकर शायद ही आपको यकीन हो. दरअसल, हुआ यूं कि बीबीएल के दसवें सीजन का 35वां मैच चल रहा था. मैच का आयोजन सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा था. इस दौरान एक ऐसी घटना घटी कि देखने वाले चकित रह गए.
ब्रिस्बेन हीट के विकेटकीपर बेट्समैन जिमी पीयरसन मैदान पर जमे थे, जैसे ही बॉलर ने बॉल डाली, उन्होंने इसे कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन वहां फील्डर के रूप में खड़े सिडनी सिक्सर्स के जेक्सन बर्ड ने फुर्ती दिखाते हुए कैच लपकने की कोशिश की, बॉल उनके हाथों में नहीं आई. चंद सेकंड में ही बॉल हाथ से छूटकर नीचे गिरती दिखाई दी, तो उन्होंने पैर से इसे दबोच लिया. जिमी पीयरसन और अन्य खिलाड़ी इस नजारे को देखते ही रह गए. क्रिकेट की दुनिया में उनका यह कैच चर्चा का विषय बना हुआ है.
आप भी देखें ये चकित कर देने वाला कैच