मुंबई. फिल्म ‘जीरो’ के बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर थे. वहीं, साल 2021 की शुरुआत के साथ ही किंग खान ने एक बार फिर धमाकेदार वापसी की ठान ली है. एक्टर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है. इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान हैरतअंगेज स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं.
शाहरुख खान का वायरल हो रहा वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ा बताया जा रहा है. ये स्टंट वीडियो दुबई का है. जिसे उनकी प्रोड्क्शन कंपनी रेड चिली (Red Chillies Entertainment) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. फैंस इस वीडियो पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही जबरदस्त प्रतिक्रिया देते भी देखे जा सकते हैं.
वीडियो में शाहरुख खान व्हाइट और येलो कलर की कैजुअल टीशर्ट और पैंट में स्टंट करते नजर आ रहे हैं. खुले आसमान में एक्टर का ये हैरतअंगेज कारनामा देख फैंस का मुंह भी खुला का खुला रह गया है.
बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों फिल्म सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. साथ ही एक्टर जॉन अब्राहम इस फिल्म में विलन के किरदार में नजर आएंगे.