मुंबई. ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस सना खान ने शादी कर अपनी जिंदगी को सादगी से जीने का फैसला कर लिया है. पिछले काफी समय से सना सुर्खियों में छाई हुई हैं. सबसे पहले तो वो अपनी अचानक शादी और फिर हनीमून डायरीज को शेयर कर चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. सना अक्सर ही अपने हसबैंड के साथ के वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर कई खुलासे करती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक और वीडियो छाया हुआ है, जिसमें वो खुद से जुड़ा एक चौंका देने वाला खुलासा कर रही हैं.
दरअसल, सना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कह रही हैं कि उनके पति मुफ्ती अनस सैयद को वह मोटी लगने लगी हैं. दोनों की शादी को 3 महीने भी नहीं हुए हैं और वह पति को मोटी लगने लगी हैं. वीडियो में सना को ड्राइविंग करते देखा जा सकता है. इसी दौरान वो कहती दिखाई देती हैं,’मुझे लगता है मुझे वर्कआउट करना शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि मुझे लगने लगा है कि मैं मोटी हो गई हूं. मेरे पति को भी लगता है कि मैं पहले से मोटी हो गई हूं. यही नहीं मेरी मां को भी ऐसा ही लगता है.’
सना ने अपने मोटापे को लेकर आगे कहा कि,’मेरी मां को लगता है कि मेरे दोनों गाल गुलाब जामुन की तरह हो गए हैं और मैं गोलू-मोलू हो गई हूं. वो हमेशा मुझे चिढ़ाती रहती हैं. जब भी मैं वीडियो कॉल में होती हूं तो वह मुझे वजन को लेकर चिढ़ाती हैं. ये काफी सीरियस मैटर है. क्योंकि जो मां होती हैं, उन्हें कभी नहीं लगता कि उनके बच्चे मोटे हो रहे हैं. लेकिन मेरी मां को ऐसा लग रहा है मतलब वाकई मैं मोटी हो गई हूं. मुझे इस मामले को फिक्स करने की शख्त जरूरत है.’
सना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस भी इस पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक सना के वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में फैंस भी उन्हें गोलू-मोलू कहकर चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. सना ने गुजरात के मुफ्ती अनस सैयद से 20 नवंबर को शादी कर हर किसी को चौंका दिया था.