नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में भारत की पारी को शुरुआती झटके लगने के बाद टीम इंडिया के 66 ओवर में 225 रन बन चुके हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में हैं और शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए उन्होंने 148 रन ठोक डाले हैं. रोहित ने 17 चौके और 2 छक्के जड़े. भारतीय फैंस को एंटरटेन करते हुए रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी का ऐसा शानदार नजारा पेश किया कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए.
यही नहीं उन्होंने अपने पुल शॉट्स से दर्शक दीर्घा में बैठीं वाइफ रितिका सजदेह को भी इम्प्रेस कर डाला. हुआ यूं कि 12वें ओवर में भारत के 37 रन पर एक विकेट आउट हो चुका था. रोहित शर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे थे. सामने थे बॉलर स्टोक्स. स्टोक्स एक ओवर कर चुके थे, उनका यह दूसरा ओवर था. रोहित शर्मा ने स्टोक्स को दूसरे ओवर में ऐसा अटैक दिया कि वे देखते ही रह गए.
दूसरी ही गेंद पर रोहित ने पुल शॉट मारकर बॉल को फ्लाइट मोड पर डाल दिया. ऐसा शानदार छक्का लगा कि दर्शकों में जोश भर गया. तभी दर्शक दीर्घा में बैठीं रोहित की वाइफ रितिका पर कैमरा फ्लैश हुआ, रितिका इस शॉट से काफी इम्प्रेस नजर आईं. इसके बाद रोहित ने तीसरी गेंद पर एक बार फिर जोरदार पुल लगाया और गेंद सीधा बाउंड्री पार चली गई. ये नजारा देख कप्तान विराट कोहली भी जोश में आ गए. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय पारी कितना बड़ा स्कोर कर पाने में कामयाब रहती है.