मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता है. हाल ही में पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर Dananeer का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें वो पावरी हो रही है बोलती नजर आईं. इस वीडियो ने फैंस को खूब गुदगुदाया. साथ ही लोगों ने इस पर तरह-तरह के ढेर सारे मीम्स भी बनाए. वहीं अब पावरी गर्ल के इस वीडियो को मशहूर म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाते ने रीक्रिएट कर बेहतरीन म्यूजिकल ट्विस्ट दिया है जो कि इस समय ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर Dananeer ने 6 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो कहती हैं,’ये हमारी कार है, ये हम हैं, और ये हमारी पावरी हो रही है.’ दरअसल, लड़की का पावरी से मतलब पार्टी था जिसे फैंस के जरिए काफी पसंद किया गया. साथ ही इस वीडियो ने लोगों को खूब गुदगुदाया. वहीं एक बार फिर ये पावरी वीडियो सुर्खियों में आ गया है. इस बार इस वीडियो को मशहूर म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाते ने रीक्रिएट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ साथ काफी पसंद भी किया जा रहा है.
यशराज मुखाते ने वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा है. पावरी से जुड़े कुछ मीम्स भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बता दें कि यशराज मुखाते ने हाल ही में मशहूर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के फेमस ‘डायलॉग रसोड़े में कौन था’ को रीक्रिएट किया था. ये वीडियो फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत के सितारों को भी काफी पसंद आया था.