नई दिल्ली. भारत और इग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आर अश्विन ने बेन स्टोक्स (Ben stokes) की गिल्लियां उड़ा दी. उस वक्त स्टोक्स ने 34 गेंदो का सामना कर 18 रन बना पाए थे. स्टोक्स बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में थे, लेकिन आर अश्विन की फिरकी ने उन्हें ऐसे गफलत में डाला कि विकेट गवां बैठे.
आउट होने के बाद उन्होंने अपनी खीज को जैसे-तैसे दबाकर रखा और मैदान से बाहर निकलते ही हेल्मेट पटककर जमीन पर दे मारा. इतना ही नहीं उन्होंने हेल्मेट को लात भी मारी. शायद स्ट्रोक्स को लगा हो कि ये हरकत कैमरे की जद से बाहर है पर ये सभी दर्शकों तक पहुंच गया. अब उनकी ये कारिस्तानी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया में लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं. उनकी इस हरकत को स्वस्थ्य खेल भावना के खिलाफ देखा जा रहा है.
आप को बता दें कि स्टोक्स खेल के दौरान इस तरह की प्रतिक्रिया देने के लिए बदनाम रहे हैं.