नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम पर रविचंद्रन अश्विन का कहर टूट पड़ा. लंच से पहले अश्विन ने ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लिश प्लेयर देखते ही रह गए. डोम सिब्ले को सस्ते में निपटाने के बाद अश्विन ने डेन लॉरेंस का शिकार कर डाला. अश्विन ने लंच से पहले लॉरेंस को पवेलियन भेज दिया.
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने टर्न लेती बॉल पर लॉरेंस इस तरह फंसे कि कैच उछाल बैठे. शुभमन गिल ने इसे अच्छे से जज किया और शानदार कैच लपक लिया. इस तरह लॉरेंस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.