बॉलीवुड की मेड फॉर ईच अदर जोड़ियों का जिक्र हो, तो इस चर्चा में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम जरूर आता है. अभिषेक ऐश्वया को बॉलीवुड का पॉवर कपल कहा जाता है. इस बेमिसाल जोड़ी की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं.
अगले माह 20 अप्रैल को अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी शादी की 14वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे. वैसे तो हर मौके पर अभिषेक और ऐश्वर्या एक-दूसरे को तारीफ करते नजर आते हैं.
लेकिन अक्सर ये सवाल इन दोनों से भी पूछा जाता है कि क्या किसी आम पति-पत्नी की तरह इन दोनों के बीच भी लड़ाई होती है ? इस पर ऐश्वर्या का कहना है- हां. इसके जवाब में ऐश ने ये भी कहा था कि हमारी लड़ाई का मुख्य कारण होता है बहुत ज्यादा बातचीत और संवाद करना.
Leave a Reply