नई दिल्ली: भारत के मैदान इन दिनों क्रिकेट के रोमांच से सराबोर हैं. जहां एक तरफ युवा खिलाड़ी अपना दम दिखाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं क्रिकेट के लीजेंडरी प्लेयर भी मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी का बेहतरीन नजारा पेश कर रहे हैं. इन दिनों दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी भारत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series) खेलने आए हैं.
क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या जैसे प्लेयर दर्शकों में आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं. रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच खेला जाएगा.
इस बीच भारत लीजेंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा Brian Lara के साथ स्कूटी चलाते नजर आ रहे हैं. 47 के सचिन 51 के लारा को स्कूटी राइड पर ले जा रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया है. जो क्रिकेट फैंस को खूब भा रहा है.
सचिन इस वीडियो में स्कूटी पर बैठे हुए कहते हैं, हम यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए आए हैं. जिस होटल में हम रुके हैं, वह बहुत बड़ा होटल है. शुक्र है हमारे पास स्कूटर है. इतने में पीछे से ब्रायन लारा आते हैं और कहते हैं-अरे सचिन चलो एक चक्कर लगाकर आते हैं. इस पर सचिन कहते हैं, हां चलो, लेकिन तुम्हारा हेलमेट कहां है?
इस पर लारा कहते हैं, मुझे भी हेलमेट पहनना होगा? सचिन कहते हैं, हां बिलकुल. इसके बाद उन्हें हेलमेट दिए जाते हैं. सचिन स्कूटी पर रखा क्रिकेट हेलमेट देखकर चौंक जाते है. सचिन कहते हैं क्रिकेट का हेलमेट किसने रखा, भाई बाइक का हेलमेट दे दो. इसके बाद उन्हें नया हेलमेट दिया जाता है. सचिन इसके बाद मैसेज देते हैं-राइडर के साथ पीछे वाले को भी हेलमेट पहनना जरूरी है. दोनों जीवन महत्वपूर्ण हैं. इसे बाद लारा कहते हैं- चलो सचिन चलो.