मुंबई: वैलेंटाइस डे के इस खास दिन पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इन दिनों अक्षरा का गाना ‘माई फर्स्ट वैलेंटाइन’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. ये अक्षरा के वैलेंटाइन के अवसर का पहला गाना है. फैंस अक्षरा के इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
एक्ट्रसे का ये गाना रोमांस से भरा हुआ है. खास बात तो ये है कि अक्षरा का ये गाना भोजपुरी में नहीं है बल्कि हिंदी में है. अक्षरा के फैंस इस गाने पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. वहीं अक्षरा का कहना है कि वैलेंटाइंस डे के मौके पर उनका ये गाना काफी यादगार रहेगा.
बेहद ही कम उम्र में इंड्स्ट्री में कदम जमाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज भोजपुरी की सुपरस्टार बन गई हैं. एक्ट्रेस ने रवि किशन के साथ इंड्स्ट्री में डेब्यू किया था. इंडस्ट्री में अपनी जोरदार पकड़ बनाने वाली एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आए दिनों एक्ट्रेस के गाने वायरल होते रहते हैं. अक्षरा के वीडियो के साथ ही उनके फोटोज भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं.