नई दिल्ली: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का फाइनल तय हो गया है. शुक्रवार को श्रीलंका लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. भारत लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच फाइनल मैच 21 मार्च को मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा.
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम ने सेमिफाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान और युवराज सिंह का खूब बल्ला चला. युवराज सिंह ने इस मैच में एक ओवर में एक बार फिर चार छक्के ठोंक कर गदर मचा दिया था.
श्रीलंका फाइनल में
शुक्रवार को खेले गए सेमिफाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने साउथ अफ्रीका को करारी मात दी. श्रीलंका की जीत में गेंदबाज नुवान कुलसेकरा का बड़ा योगदान रहा. कुलसेकरा की घातक गेंदबाजी ने 5 विकेट चटका डाले.
साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की ओर से चिंताका जयासिंघे ने 8 चौके और 1 छक्का लगा 25 गेंदों पर शानदार 47 रन बनाए. इसके साथ ही उपुल थरंगा ने 39 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की टीम ने यह मैच 8 विकेट से 18वें ओवर में ही जीत लिया.