टीएनआर, पानीपत
पानीपत के असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल से शर्मनाक वारदात सामने आई है, यहां दाखिल एक युवती के साथ दो कर्मचारियों ने दुष्कर्म किया. आशंका है कि आरोपियों ने युवती को नशा देकर ये घिनौना काम किया है. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने एक आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा.
दरसअल, जींद के सफीदों हलके की 22 साल की युवती का असंध रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. युवती का बीपी लो और पल्स रेट काफी कम थी इस वजह से उसे 26 जनवरी को ICU में भर्ती किया गया था. डॉक्टर ने कहा था कि 27 जनवरी की सुबह उसे छुट्टी मिल जाएगी.
वहीं, अस्पताल कर्मचारी मंजीत की 26 जनवरी को दिन में ड्यूटी थी, लेकिन वो रात को घर वापिस नहीं लौटा. कर्मचारी सुनील अपनी रात की ड्यूटी करने आ गया. इसके बाद मंजीत ने युवती के कमरे में जाकर बेड के चारों तरफ पर्दे लगाए, ताकि कुछ दिखाई न पड़े. युवती के पिता का आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने बेटी के साथ गलत काम किया है. वे आइसीयू के बाहर थे.
सुबह वे बेटी से मिले तो घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्वजनों ने रोष जताकर हंगामा किया और आरोपित मंजीत की पिटाई कर दी. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस बारे में थाना माडल टाउन प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती का सामान्य अस्पताल में मेडिकल करा दिया गया है. एफएसएल रिपोर्ट के बाद दुष्कर्म की पुष्टि होगी. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी जाएगी. दोषी होने पर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा.
निजी अस्पताल के संचालक डा. जगबीर सिंह मलिक ने बताया कि युवती के स्वजनों ने आरोप लगाया तो उनको सीसीटीवी कैमरा दिखाया गया है. मंजीत पर्दे के पास जाता दिखाई दिया है. युवती ने मंजीत को पहचान लिया. आरोपित मंजीत को पुलिस को सौंप दिया गया है. सुनील पर बाद में आरोप लगाया. सुनील कई अस्पतालों में काम कर चुका है. उसकी पहले ऐसी शिकायत नहीं थी. अगर दोनों कर्मचारी दोषी हैं तो पुलिस कार्रवाई करे.