News24
LAST UPDATED: Jan. 9, 2021, 10:28 p.m.
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसाली लाल के गाने आते ही वायरल हो जाते हैं. वे काफी पॉपुलर एक्टर हैं. वहीं इन दिनों वे अपनी शूटिंग में बिजी हैं. बता दें कि उनकी फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’ का ट्रेलर भी आउट हो गया है. इस फिल्म में खेसारी विक्रेता के रूप में दिखाई देते हैं. जो काजल के दीवाने हो जाते हैं. वहीं इस फिल्म में एक ऐसा भी दौर आता है जब खेसारी के पिता गांव की लड़की मधु से शादी करने को कह देते हैं. खेसारी और काजल राघवानी की फिल्म स्क्रीन पर आग लगा देगी. इस फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई है.
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है जबकि इस फिल्म को संयुक्त रूप से अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर आफ़ताब ने मिलकर बानाई है. इनके साथ ही अमित शुक्ला, अनंजय रघुराज, पदम सिंह, मेहनाज़ श्रॉफ, अनूप अरोरा, रवि अरोरा, प्यारे लाल यादव रजनीश मिश्रा जैसे अन्य कलाकार भी नजर आएंगे.