My सिरसा, New Delhi
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च के लिए हजारों किसानों की भीड़ सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर जुट गई है. सभी बॉर्डरों पर जहां देखो वहां किसान और उनके ट्रैक्टर ही दिखाई दे रहे हैं. बॉर्डरों पर ट्रैक्टर मार्च को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं. साथ ही आतंकी हमले के इनपुट्स के बीच व किसानों के आंदोलन को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नई दिल्ली का एरिया छावनी में तब्दील हो गया है.
वहीं दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दोपहर तक नई दिल्ली व मध्य दिल्ली में जाने से बचें. गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद दोपहर से लेकर देर शाम तक किसानों की बाहरी व पूर्वी दिल्ली एरिया में किसान ट्रैक्टर यात्रा हैं. ऐसे में बाहरी व पूर्वी दिल्ली में बड़े पैमाने पर जाम रहने की संभावना है.
परेड दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चलेगी
किसान नेता हन्नान मौला ने अमर उजाला को बताया कि परेड़ की शुरुआत सभी स्थानों से एक साथ होगी. सभी स्थानों से किसान यूनियनों के नेता पहले परेड की अगुवाई करेंगे. इसके पीछे पूरा किसानों का जत्था क्रमबद्ध तरीके से चलेगा. ये परेड दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चलेगी. हर जगह की परेड की जिम्मेदारी अलग-अलग किसान नेताओं को सौंपी गई हैं.
परेड में साथ होगा मोबाइल अस्प्ताल
ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले हजारों की संख्या में पहुंचने वाले किसानों और समर्थकों की सेहत का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. परेड की निगरानी के साथ-साथ एक मोबाइल अस्पताल भी साथ होगा ताकि किसी की तबियत खराब होने पर तत्काल उपचार किया जा सके.
तमिलनाडु के 200 किसान पहुंचे गाजीपुर
गाजीपुर बॉर्डर पर तमिलनाडु के किसानों का एक जत्था पहुंचा है. करीब 200 किसानों ने यहां पहुंचकर कहा कि वह आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करने आए हैं.
ट्रैक्टर परेड में करीब 500 महिलाएं भी मौजूद रहेंगी
पुरुषों के अलावा ट्रैक्टर रैली में महिलाएं भी शामिल होंगी. रैली में शामिल हो रही खान ने दावा किया कि आज की को परेड में करीब 500 महिलाएं भी मौजूद रहेंगी.
आनंद विहार से सुबह छह से शाम छह बजे तक बसों का परिचालन बंद
किसानों की ट्रैक्टर रैली की वजह से आनंद विहार बस अड्डा से सुबह छह से शाम छह बजे तक अंतरराज्यीय और स्थानीय बसों का परिचालन बंद रहेगा. इस दौरान आनंद विहार की बजाय बसें आईएसबीटी सराय काले खां से रवाना होंगी.
रानी झांसी रोड और पंचकुइयां रोड चौराहे को पुलिस ने बंद कर दिया है
रानी झांसी रोड और पंचकुइयां रोड चौराहे को स्थानीय पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रैफिक को गडवाल चौक की तरफ डायवर्ट कर दिया है. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि लोग ट्रैफिक हेल्पलाइन या फिर सोशल मीडिया पर सड़कों के हालात जानकर ही घरों से बाहर निकलें. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस फेसबुक व ट्विटर पर सड़कों के बारे में अपडेट करती रहेगी. लोग अपनी यात्रा एडवांस में ही तय कर लें.
मार्च में एंबुलेंस के अलावा क्रेन भी चलेंगे साथ
गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होते ही ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. सबसे पहले बाइक व कार में मौजूद वालंटियर्स पुलिस कर्मियों के साथ आगे मार्च के लिए रास्ता साफ कराते हुए निकलेंगे. मार्च के साथ एंबुलेंस के अलावा क्रेन भी चलेंगे. यदि किसी का ट्रैक्टर खराब हो जाता है तो उसे क्रेन की मदद से हटा दिया जाएगा.
बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी ट्रैक्टर को मार्च में शामिल होने की इजाजत नहीं
किसान संगठनों का कहना था कि बिना रजिस्ट्रेशन, डीएल और आधार कार्ड के किसी भी ट्रैक्टर को मार्च में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है. जगह-जगह काउंटर बनाकर मार्च में शामिल होने वाले ट्रैक्टर चालकों का रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाया जा रहा है.
सुबह ही लगा दिल्ली में जाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि जीटीके रोड, बाहरी रिंग रोड, बादली रोड, केएन काटजू मार्ग, मधुबन चौक, कंझावला रोड, पल्ला रोड, नरेला और डीएसआईडीसी नरेला पर यातायात धीमा है. कृपया इन सड़कों से बचें.
किसान ट्रैक्टर रैली आज, दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कई मार्गों पर लगा जाम
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के लिए किसानों ने कमर कस ली है. सिंघु, टीकरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर परेड के लिए आखिरी क्षण की तैयारियों में किसान व्यस्त हैं. आज (मंगलवार) परेड का एक अहम हिस्सा ट्रैक्टर टॉली पर झांकी होगी. शुरुआती ट्रॉली में गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र पाठ किया जाएगा, जिसके लिए वाहनों को फूलों से सजाया गया. इस दौरान कुछ कलाकारों की कृषि से जुड़े पोस्टर भी प्रदर्शित करने की तैयारी की गई.