द न्यूज़ रिपेयर, गुरुग्राम
गुरुग्राम के कोतवाली इलाके में एक 25 साल की युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान होलंबी कलां निवासी 23 वर्षीय अंकित और 20 वर्षीय नितेश के रूप में हुई है. अंकित इस हत्या का मुख्य आरोपी है.
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने लोन दिलाने के नाम पर युवती से 47 हजार रुपये लिए थे. जब वह अपने रुपये वापस मांग रही थी तो गुस्से में आकर आरोपी ने अपने दोस्त नितेश के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में चार्जिंग केबल का तार, एक कार, पीड़िता का फोन और 3,400 रुपये बरामद किए हैं.
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी नॉर्थ अंटो अल्फोंस ने बताया कि युवती जहांगीरपुरी की रहने वाली थी. युवती के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि युवती भागीरथ पैलेस में एक मेडिकल स्टोर पर काम करती थी. वह 19 जनवरी को ड्यूटी पर गई थी. लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे से लापता थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस बीच पुलिस को अलीपुर इलाके से युवती का शव मिला. उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी. पुलिस को सीसीटीवी और युवती के मोबाइल की सीडीआर से सुराग मिला.
इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया जब उससे पछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया. उसने बताया कि वह युवती के साथ एक ही मेडिकल स्टोर पर काम करता था. मगर बाद में उसने वहां से काम छोड़ दिया और नोएडा में एक लोन दिलाने वाली कंपनी में जॉब करने लगा. युवती को रुपयों की जरूरत थी. उसने लोन दिलाने का वादा किया और उससे 47 हजार रुपये ऐंठ लिए.
जब युवती लोन के बारे में पूछती तो वह इधर-उधर की बात कर उसे टाल देता. इसके बाद अंकित ने 19 जनवरी को युवती को कॉल किया और उसे रुपये लौटाने के बहाने पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन बुलाया. अंकित नितेश के साथ कार से वहां पहुंचा और फिर वे उसे रुपये के बहाने से कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गए. जहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.