टीएनआर, सिरसा
हरियाणा को सिरसा जिले के कालांवाली हल्के के गांव ओढ़ां में शनिवार दोपहर को पानी की बाल्टी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान अशमीत कौर पुत्री पलवद्रिं सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घर में खेलते समय बच्ची पानी से भरी बाल्टी में गिर गई और सिर के बल बाल्टी में फंसने के कारण बाहर नहीं निकल पाई. पता चलते ही बच्ची के परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है.
प्राप्त जानकारी अनुसार करीब सवा साल की अशमीत कौर के पिता पलवद्रिं सिंह माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां में अध्यापक है, वो स्कूल में गए हुए थे. जबकि बच्ची की मां और सास अपने काम में व्यस्त थी. घर के आंगन में पानी की बाल्टी भरकर रखी हुई थी और बच्ची अशमीत कौर घर में खेल रही थी. इस दौरान बच्ची खेलते समय पानी की बाल्टी में गिर गई और सिर के बल गिरने के कारण बाहर नहीं निकल पाई.
जब तक बच्ची को ढूंढते हुए परिजन बच्ची के पास पहुंचे, तब तक बच्ची की पानी में डूबने के कारण मौत हो चुकी थी. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची पानी में हाथ स्पर्श करने के प्रयास में बाल्टी में गिर गई और बाहर न निकल पाई. बताया जा रहा है कि पलवद्रिं सिंह के करीब 5 वर्षीय और सवा साल की दो बेटियां थी , जिसमें अशमीत कौर छोटी बेटी थी. वहीं ओढ़ां थाना प्रभारी काशी राम ने बताया कि उनके पास न परिजनों से और न ही अस्पताल से ऐसी कोई सूचना नहीं आई है.