<![CDATA[
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणापत्र जारी कर सभी वर्ग के लोगों को लुभाने की कोशिश की. ममता ने घोषणापत्र में छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड, घर तक राशन पहुंचाने, कम आय वालों को एक हजार रुपये का भत्ता सहित गरीबों को सलाना 6 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया.
var googletag = googletag || {};
googletag.cmd = googletag.cmd || [];
googletag.cmd.push(function() {
googletag.defineSlot(‘/182113732/HNews24_IA_ATF_300x250’, [300, 250], ‘div-gpt-ad-1615827031054-0’).addService(googletag.pubads());
googletag.enableServices();
});
googletag.cmd.push(function() { googletag.display(‘div-gpt-ad-1615827031054-0’); });
ममता बनर्जी ने एससी-एसटी वर्ग के गरीब लोगों को 12 हजार रुपये सलाना देने की बात कही है. मई से विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये की मदद दी जाएगी. इसके साथ ही बंगाल आवास योजना के तहत और 25 लाख घर बनाए जाएंगे.
टीएमसी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि हर भाषा के लिए विश्विद्यालय तैयार कराया जाएगा. छात्रों को टैब और साइकिल देने का काम जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के विकास और इन इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए टीएमसी सरकार स्पेशल विकास बोर्ड बनाएगी. महिष्य और तेली समेत अन्य हिंदू जातियों को ओबोसी सूची में शामिल करने को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स बनाने का भी वादा भी इस घोषणा पत्र में किया गया है.
]]>
न्यूज़24 हिन्दी