मुंबई: बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी दरियादिली और लोगों के मददगार बनने के चलते मसीहा के तौर पर फेमस होते जा रहे हैं. सूद की एक बड़ी तस्वीर कई हजार फुट ऊपर आसमान में भी लहराई है. इसके पीछे वजह है उनके नेक काम और मदद करने की भावना.
देश की विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने अपने सोनू सूद को सैल्यूट करते हुए स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर लगाकर लिखा है- ‘ए सैल्यूट टू द सेविअर सोनू सूद’ अर्थात ‘मसीहा सोनू सूद को सलाम’. स्पाइस जेट ने ये सब इसलिए किया है क्योंकि सोनू सूद ने कोरोना महामारी में फंसे मजदूरों को ट्रेनों, बसों और हवाई जहाज से उनके घरों तक पहुंचवाया था.
ट्रेनों में मजदूरों को खाना और पानी बंटवाया था. इसके अलावा अक्सर वे ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनकी मदद करते रहते हैं. इन कामों के लिए सोनू सूद देश-विदेश में काफी फेमस हो चुके हैं.
पहली बार बिना रिजर्वेशन के मुंबई आया था- सूद
सोनू सूद ने सोशल मीडिया में ये फोटोज शेयर करते हुए कहा कि- याद है जब पहली बार अनारक्षित टिकट से यहां आया था. सोनू सूद शायद ट्रेन के जनरल कंपार्टमेंट की बात कर रहे थे. उन्होंने अपने माता-पिता को याद किया और सबको धन्यवाद कहा.