नई दिल्ली: अनु कादयान हरियाणा की उभरती सितारा हैं. वहीं अजय हुड्डा जाने माने म्यूजिशियन हैं. अजय और अनु की जोड़ी कई गानों को हिट करवाकर सभी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. अजय और अनु का आज से तीन साल पहले रिलीज हुआ एक सॉन्ग जबर्दस्त हिट हुआ था. ये सॉन्ग था ‘तागड़ी’, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. यूट्यूब पर इस कपल के गाने को 54 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके बाद दोनों ने कई हिट सॉन्ग दिए हैं और आज भी यह सिलसिला जारी है.
अनु और अजय का हाल ही रिलीज एक सॉन्ग जबर्दस्त वायरल हो रहा है. जिसमें अनु कादयान कमाल की लग रही हैं. इस गाने की लोकेशन और रिदम में राजस्थानी टच भी है. सॉन्ग की लोकेशन जयपुर के पास सांभर की लग रही है. ये सॉन्ग है…पैरासीटामोल. यूट्यूब पर 8 नवंबर को आए इस सॉन्ग को अब तक 44 लाख 73,657 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने की पॉपुलेरिटी का आलम यह है कि डीजे पर यह सॉन्ग लगातार धूम मचाता नजर आ रहा है.
अनु कादयान इस गाने में राजस्थानी लिबास में नजर आ रही हैं और गाने में राजस्थान के पॉपुलर सॉन्ग काल्यो कूद पड्यो मेला में…की धुन भी सुनाई पड़ रही है. यही वजह है कि इस फ्यूजन सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है.