मुंबई: एंटीलिया केस में नया मोड़ सामने आ गया है. NIA के हाथ वो कार लग गई है जिसे विस्फोटक से भरे स्कॉर्पियो के आस-पास कई बार देखा गया. कार का अगला हिस्सा डैमेज है. बताया जा रहा है कि कार मुंबई क्राइम ब्रांच की है. जब सचिन वझे क्राइम ब्रांच में थे तब वे इसका इस्तेमाल करते थे.
इधर स्पेशल कोर्ट ने पुलिस अफसर सचिन वझे को NIA की कस्टडी में 10 दिन के लिए भेज दिया है. सचिन को शनिवार रात में ही इस मामले में NIA ने गिरफ्तार कर लिया था. इधर एनआई ने क्राइम ब्रांच के दो अफसर और एक ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए तलब किया है.
एक और वीडियो की जांच कर रहा एनआईए
इधर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि गत वर्ष जब टीवी जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस गई थी तब उनकी टीम ने पीछा किया था. तब सचिन वझे ने टीम को रोका था. उस समय में ये ऐसी ही स्कॉर्पियो देखी गई थी. एनआईए इस वीडियो की भी जांच कर रही है. हिरेन की पत्नी ने भी कहा था कि सचिन वझे उनके पति की स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करते थे. पिछले चार महीने से वो उन्हीं के पास थी.
शिव सेना सांसद ने कहा- मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साजिश है
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ये सब करके मुंबई पुलिस को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. केंद्र ये सब करके राज्य के अधिकार पर अपना आधिपत्य बनाने का प्रयास कर रहा है. इस केस में केंद्रीय एजेंसी की जांच की जरूरत नहीं थी. सचिन को गिरफ्तारी में भी जल्दबाजी दिखाई गई है.