नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आए दिनों उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर कहर ढा रहे हैं वहीं पिछले दिनों सारा को सैफ अली खान और करीना के नए घर के पास स्पॉट किया गया था. वहीं सोर्स की माने तो एक्ट्रेस अपने छोटे भाई यानी कि करीना के दूसरे बेटे से मिलने गई थीं. सारा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थीं.
वहीं अब एक्ट्रेस के ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया का तापमान हाई कर रहे हैं. बता दें कि सारा अली खान मंगलवार को मलदीव्स में स्पॉट हुई. उनकी अदा और स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रही है. एक्ट्रेस का ट्यूनिक लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप भी पहना हुआ है. साथ ही खुले बाल और ये नजारा उनके लुक पर एक दम परफेक्ट बना रहा है.
जितना खास उनका फोटो है उतना ही खास एक्ट्रेस का कैप्शन भी है. उन्होंने कैप्शन में Hakuna Matata लिखा- जिसका मतलब है कि चिंता की कोई बात नहीं, फैंस को उनका ये कैप्शन खास अट्रैक्ट कर रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी जमकर इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं.
एक्ट्रेस के आए दिनों ग्लैमरस फोटो लोगों को काफी पसंद आते हैं. वहीं हाल ही में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन ‘Nooraniyat का फोटोशूट फैंस को काफी पसंद आया. फैंस के साथ सेलेब्स ने भी उनकी तस्वीरों की जमकर तारीफ की.
बता दें कि सारा सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं उन्होंने केदारनाथ फिल्म से ग्लैमर वर्ल्ड में डेब्यू किया था. वहीं हाल ही में उनकी फिल्म कूली नं.1 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. वहीं अब वे जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे में नजर आएंगी.