भोपाल. एक युवती ने मनचले के शादी के प्रपोजल ठुकरा दिया. उसके बाद वो शनिवार को अपने तीन दोस्तों के साथ युवती के घर में घुस गया. उसने युवती की मां और भाई को बंधक बनाकर उनसे मारपीट की. फिर लड़की का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. काफी देर तक हंगामा करने के बाद उसने धमकी दी और चला गया. जब युवती के पिता घर आए तो उनको मामले की जानकारी हुई. फिर रात में ही वो थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस के मुताबिक रातीबड़ थाना इलाके की रहने वाली युवती को काफी समय से रवि जाटव परेशान कर रहा है. युवती का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. आए दिन वो लड़की को रास्ते में रोकर शादी का प्रपोजल रख रहा था और इसके लिए दबाव भी बना रहा था. घटना के दिन भी आरोपी ने शादी का प्रपोजल रखा तो युवती ने साफ इनकार कर दिया. इसपर आरोपी भड़क गया.
वो अपने तीन दोस्तों के साथ दोपहर में घर आया. उसपर घर में युवकी, उसकी मां और भाई था. पिता काम पर गए थे. आरोपी ने मां और भाई को बंधक बनाकर मारपीट की. फिर युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए उसका गला दबाया. इसके बाद वो वहां से चला गया. पुलिस ने आरोपी रवि और उसके तीन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.