मुंबई. साल 2021 की मोस्ट अवेटेड फिल्म KGF चैप्टर 2 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 29 जनवरी को फिल्म के मेकर्स फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त और यश की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट शाम को 6 बजकर 32 मिनट पर की जाएगी. इसके साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलों पर भी विराम लग जाएगी.
हाल ही में एक्टर यश के बर्थडे पर केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर रिलीज किया गया था. फिल्म के टीजर ने आउट होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाना शुरू कर दिया और टीजर ने महज 24 घंटों में सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया बेंच मार्क सेट कर दिया. 100 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बन गया था.
टीजर में रॉकी का बचपन और उसकी मां का स्ट्रगल दिखाया गया है. साथ ही इसमें अधीरा का भी विलन अवतार देखने को मिल रहा है. वहीं रॉकी को फूल ऑन हीरो अवतार में शानदार तरीके से गाड़ियों को उड़ाते देखा जा सकता है. फिल्म में रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका में हैं. जो कि एक सांसद का किरदार निभा रही हैं.
KGF Chapter 2 के स्टारकास्ट में संजय दत्त, यश और रवीना टंडन के अलावा श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं. वहीं, 29 जनवरी को शाम 6 बजकर 32 मिनट पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट होने वाली है.