मोतिहारी. जिले के पताही ब्लॉक से एक वीडियो वायरल हुआ है जो अब चर्चा का विषय है. 16 फवरी को मां सरस्वती की पूजा के मौके पर स्कूल में पूजा-पाठ का अयोजन किया गया. फिर इस आयोजन में बार बाला को बुलाकर अश्लील डांस कराया गया.
मामला नोनफरवा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. यहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में डांस कर रही बार बाला के पीछे की दीवार पर स्कूल का नाम भी दिख रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 16 फरवरी की रात का है. यहां सरस्वती पूजा का कार्यक्रम था.
इसी कार्यक्रम में बार बालाओं को बुलाकर डीजे पर फुहड़ गाने बजाकर डांस कराया गया. यहां मौजूद भीड़ एक से बढ़कर एक फरमाइश करती रही. जब वीडियो वायरल हुआ तो जिम्मेदार अब इससे पल्ला झाड़ रहे हैं.