मुंबई. राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज ‘तांडव’ का ट्रेलर आउट हो गया है. इस सीरीज को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. वहीं हिमांशु किशन मेहरा इसके प्रोड्यूसर हैं. इस सीरीज में एक्टर सैफ अली खान, डिम्पल कपाडिया, सुनील ग्रोवर और तिग्मांशु धूलिया अपने बेस्ट अवतार में नजर आ रहे हैं. तांडव का ट्रेलर आउट होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
अली अब्बास जफर और हिमांशु मेहरा द्वारा निर्मित इस 9 एपिसोड की सीरीज में सैफ अली खान, डिम्पल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, दीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं. यह निर्माता और निर्देशक अली अब्बास जफर की डिजिटल स्ट्रीमिंग दुनिया में रोमांचक शुरुआत है. सीरीज ‘तांडव’ दर्शकों को सत्ता के बंद अराजक गलियारों में ले जाएगा और पहेलियों के जरिए उन लोगों के रहस्य को भी सामने लाएगा जो कि सत्ता को हथियाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. यह सीरीज राजनीति के काले गहरे रहस्यों को भी उजागर करेगी.
अली अब्बास जफर ‘तांडव’ के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. ये सीरीज 15 जनवरी को 200 से अधिक देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी. वहीं सैफ की अमेजन ओरिजनल सीरीज ‘तांडव’ के प्रति उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि सैफ की यह नई सीरीज अमेरिका की राजनीतिक थ्रिलर सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स की तर्ज पर आधारित है.