<![CDATA[
मुंबई:
सुशांत की मौत की खबर के सदमे से अभी भी घर के सदस्य उभर नहीं पाए हैं. सुशांत की मौत को 14 जनवरी को सात महीने पूरे हो जाएंगे. वहीं दिवंगत एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत का लिखा एक नोट शेयर किया हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- भाई द्वारा लिखा हुआ….. कितनी गहरी है सोच…” यह नोट सुशांत का है जिसमें एक्टर ने यह बताया है कि जिंदगी के 30 साल उन्होंने कुछ बनने में ही निकाल दिए. सुशांत का लिखा गया यह पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.
दिवंगत एक्टर की बहन आए दिनों सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट करती रहती हैं. साल 2020 बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के लिए ना भूल-पाने वाला साल है. 14 जून 2020 को सुशांत ने उन्हें हमेशा के लिए इस दुनिया से अलविदा कह गया था. सुशांत की यादें और बातें अभी तक घर वाले भुला नहीं पाए हैं. सुशांत की मिस्ट्री मौत लोगों को आज भी उनकी यादों से जोड़ा रखता है.
वहीं उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत का लिखा एक नोट साझा किया है. इस नोट में लिखा है कि मुझे लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी के 30 साल कुछ बनने में निकाल दिए. मैं हर चीज में अच्छा बनना चाहता था. मैं टेनिस स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था. जो मैं था, मैं उससे संतुष्ट नहीं था. वहीं मैं इन सब में अच्छा हो जाउं तो मुझे लगा मैं गलत जा रहा हूं. क्योंकि खेल अपने आप को ढूंढने का था. जो आप पहले से ही हो. कीर्ति ने बताया की भाई का विचार काफी गहरा है.
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की जांच जारी हैं
इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू पर रिया चक्रवर्ती द्वारा की गई एफआईआर को रद्द करने के लिए दायर आवेदन में अपना आदेश सुरक्षित रखा है. हम आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों पर दवाओं के “फर्जी” पर्चे तैयार करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये थे. सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की जांच फिलहाल CBI और NCB कर रही है.
]]>
न्यूज़24 हिन्दी