News24
LAST UPDATED: Dec. 31, 2020, 4:12 p.m.
मुंबई. हरियाणवी की नयी डांस सेंसेशन बनकर उभरती सुनीता बेबी (Sunita Baby) इन दिनों यूट्यूब पर खूब छाई रहती हैं. फैंस, सुनीता के डांस वीडियो को देखने के लिए बेकरार रहते हैं, यही वजह है कि सुनीता बेबी के वीडियोज यूट्यूब पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं. सुनीता बेबी के डांस वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आते हैं.
ऐसे में सुनीता बेबी का एक डांस वीडियो ‘गजबन’ (Gajban) खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में फैंस भी झूमते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सुनीता बेबी काले रंग के सूट पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. फैंस उनके डांस को देखकर खुद भी झूमते नजर आ रहे हैं.
हालांकि कई लड़कियां आईं और गयी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जैसा कोई फैंस के दिल पर राज नहीं कर पाया लेकिन, ये कहना अब गलत होगा क्यूंकि सुनीता बेबी ने स्टेज पर अपने डांस से ऐसी आग लगाई है कि लोग देखते हैं तो मुंह खुला का खुला रह जाता है. लोग तो उन्हें दूसरी सपना चौधरी कहने लगे हैं.