भरतपुर. एक सिरफिरे ने पड़ोस में रहने वाली 19 वर्षीय युवती को गोली मारकर हत्या कर दी. सिरफिरे ने एक तरफा प्यार में इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने युवती को छत पर देखा. दूसरे छत से सीढ़ी लगाकर वो उसकी छत पर पहुंचा और गोली मारकर फरार हो गया.
घटना भरतपुर कोतवाली थाना इलाके में स्थित मुखर्जी नगर की है. यहां मंगलवार को सुबह मृतका के माता-पिता स्कूल में ध्वजारोहण के लिए गए थे. इस दौरान घर के आगे और पीछे दोनों ताला लगा दिया था. मृतका और उसकी बहन घर के भीतर थीं. मृतका अंकिता सुबह करीब साढ़े 7 बजे पानी भरने घर की छत पर गई. इसी दौरान छोटी बहन कनिष्का को गोली चलने की आवाज सुनी. वो भागते हुए छत पर पहुंची. वहां उसने अंकिता को खून से लथपथ देखा.
तभी उसकी नजर आरोपी सुनील जाट पर पड़ी, वो तेजी से भाग रहा था. आरोपी सुनील जाट यूपी में फतेहपुर सीकरी के पास उंदेरा गांव का निवासी है. मुखर्जी नगर में उसका दो मंजिला मकान बन रहा है. मकान की देखरेख के लिए युवक पिछले 6 माह से यहां आया हुआ था. मृतका के पिता ने बताया कि आरोपी बेअी को परेशान करता था. पिछले दिनों आरोपी और मृतका के बीच विवाद भी हुआ था. बाद में मामला शांत हो गया था.