मुंबई. सुरों के सरताज एस पी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) को भारत सरकार ने सम्मानित करने का फैसला किया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में एस पी बालासुब्रमण्यम का नाम भी है, जिन्हें भारत सरकार पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित करने वाली है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 10 को पद्म भूषण और 102 को पद्मश्री अवार्ड दिया जा रहा है.
एस पी बालासुब्रमण्यम को ये पुरस्कार मरणोपरांत दिया जा रहा है. एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन 25 सितंबर को कोरोना की वजह से हुआ था, जिसने संगीत जगत और देश को कभी ना कम होने वाला दर्द दे दिया. एसपी बालासुब्रमण्यम ने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के कई गानों को अपनी आवाज दी है, जिसे फैंस आज भी गुनगुनाते सुने जाते हैं.
एसपी बालासुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज के रूप में भी जाना जाता है. 1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो काफी सुरपहिट रहे थे. सलमान खान की आवाज बनने के साथ ही एसपी. बालासुब्रह्मण्यम ने कई हिंदी फिल्मों में कई स्टार्स के लिए अपनी आवाज दी.
आपको बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम गिनीज बुक में लगभग 40,000 गीत गाने का रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं. उन्हें चार भाषाओं – तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. साथ ही बालासुब्रमण्यम को 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.