मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने साल 2020 में कुछ ऐसा करके दिखाया है. जिसे ना सिर्फ आम लोगों ने बल्कि इंडस्ट्री के लोगों ने भी खूब सराहा है. कोरोना महामारी के आगमन के समय से ही सोनू सूद गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं. प्रवासियों को घर पहुंचाने के बाद अब सोनू सूद उन्हें रोजगार देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच सोनू सूद के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. फिल्मों में अक्सर निगेटिव रोल में नजर आने वाले सोनू जल्द ही पॉजिटीव रोल में दिखाई देने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने नई फिल्म भी साइन कर ली है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का डायरेक्शन करने वाले डायरेक्टर राज शांडिल्या ने सोनू सूद को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसान’ में लीड रोल के लिए साइन किया है. इसकी जानकारी भी खुद राज शांडिल्या ने ट्वीट कर दी है. जिसमें उन्होंने लिखा है,’हमारे किसान…देश की शान. अपनी अगली फिल्म किसान का अनाउंसमेंट कर रहा हूं. फिल्म में सोनू सूद लीड रोल में हैं. ईश्वर निवास इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. राज शांडिल्या प्रोड्यूसर होंगे.’
राज शांडिल्या के अनाउंसमेंट के ठीक बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर फिल्म से जुड़े लोगों को बदाई दी. एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा,’ई निवास द्वारा निर्देशित और सोनू सूद द्वारा अभिनीत फिल्म ‘किसान’ को शुभकामनायें.’ इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस सोनू सूद को फिर से फिल्मों में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं फैंस ट्वीट कर सोनू और राज दोनों से जल्द से जल्द फिल्म बनाने की रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में सोनू सूद की एक किताब भी सामने आई है. जिसका नाम है ‘आई एम नो मसीहा (I Am No Messiah)’. एक्टर के फैंस ने उनकी इस किताब पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है. वहीं इस किताब को लेकर एक खासियत ये भी है कि अगर आप इसे मुंबई एयरपोर्ट से खरीदेंगे तो यहां आपको सोनू की साइन की हुई किताब मिलेगी.