नई दिल्ली: एक्टर सोनू सूद ने बुधवार को पांजाब के अमृतशहर के एक अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाकर सोशल मीडिया में फोटो साझा की है. सोनू सूद ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- ‘आज मेरा टीका लग गया और अब मेरे पूरे देश को टीका लगाने का समय आ गया है. सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान “संजीवनी” शुरू किया जो जागरूकता लाएगा और हमारे लोगों को टीकाकरण करवाएगा.’
यानी सोनू सूद ने टीका लगवाने के साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी से इस अभियान की शुरूआत भी की. यहां वे जवानों से मिले और देशभर के 4890 गांवों में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के अभियान की शुरुआत की शुरूआत की.
47 साल के सोनू सूद गत वर्ष लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-मुंबई समेत दूसरे शहरों से घर जा रहे मजदूरों के लिए मसीहा बने. सोनू सूद का मानना है कि अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में तमाम शंकाएं हैं. लोग डर रहे हैं. ऐसे में सोनू ने खुद वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को जागरूक करने का बीणा उठाया है. सोनू सूद ने कहा कि लोग अभी भी तमाम शंकाओं के चलते वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं. लोग शंकाएं न पाले और वैक्सीन लगवाएं.