News24
LAST UPDATED: Jan. 5, 2021, 7:24 p.m.
रायबरेली : बेटी को थप्पड़ जड़ने से नाराज सास ने दामाद को दीवार पर इतनी जोर का धक्का दिया कि उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. कुछ देर बाद दामाद की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली के टूसी गांव निवासी धन्नो अपनी बेटी सरिता और दामाद अजय के साथ रहती थी. आए दिन धन्नो की बेटी और दामाद में विवाद होता था. विवाद के दौरान अजय ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया. इससे बौखलाई धन्नो ने अजय का कॉलर पकड़कर दीवार पर तेजी से दे मारा. अजय के सिर में चोट लग गई.
इसके बाद वो सोने चला गया. सुबह जब नहीं उठा तो उसकी पत्नी जगाने गई. जगाने के बाद भी उसकी नींद नहीं खुली तो वो चिल्लाने लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अजय और सरिता की 6 साल पहले शादी हुई थी. उनके 3 बच्चे भी हैं.