विशाल एंग्रीश, चंडीगढ़: जमानत के लिए चंडीगढ़ हाईकोर्ट पहुंची नौदीप कौर के मामले में हरियाणा सरकार ने कोर्ट में 64 पन्नों का हलफनामा दाखिल किया. इसके साथ ही सरकार ने एक पेन ड्राइव भी कोर्ट को सौंपी हैं और दावा किया कि इस पैन ड्राइव में वो वीडियो है, जिसमें नौदीप कौर भीड़ को भड़काते हुए नजर आ रही है.
कोर्ट ने हरियाणा सरकार की तरफ से मुहैया करवाए गए वीडियो सबूत और हलफनामे को ऑन रिकॉर्ड लिया. अब नौदीप कौर की जमानत याचिका पर सुनवाई 26 फरवरी को होगी.
हरियाणा सरकार ने कोर्ट को बताया कि नौदीप कौर की भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध रही है, इसीलिए इन सबूतों पर कोर्ट गौर करें.
इससे पहले नौदीप कौर ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था, उनको फंसाया गया है. उसने कहा कि सोनीपत में उनपर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए 12 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. जिन मजदूरों के वेतन लंबित थे, उनके साथ मिलकर उनका वेतन दिलाने के लिए वह प्रदर्शन कर रही थी. शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भांजी और इल्जाम उलटा उन पर लगा दिया गया.
नौदीप कौर ने कहा कि गिरफ्तार करने के बाद उसे प्रताड़ित किया गया. खबर के सामने आने के बाद उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिला. इसके बाद ही हाईकोर्ट ने भी इस मामले को लेकर संज्ञान ले सुनवाई आरंभ कर दी थी.