फरीदाबाद, 22 फरवरी: कुछ नेता अपनी पार्टी के खिलाफ बोलने से डरते हैं लेकिन शारदा राठौर ऐसी नेता नहीं हैं, वह बीजेपी में हैं लेकिन जनता के मुद्दे उठा रही हैं और अपनी ही पार्टी और अपने ही प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रही हैं. हालाँकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वह पूर्व में कांग्रेस पार्टी में थीं और कांग्रेस पार्टी से ही बल्लभढ़ से विधायक और संसदीय सचिव भी थीं, खैर नेताओं ने एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना जाना लगा ही रहता है.
पूर्व विधायक शारदा राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे हैं, उन्होंने ट्विटर पर लिखा – बोलो, काला धन कब आया, वो पन्द्रह लाख कब बँटवाया, महंगाई भी कम कर देंगे, अब मुकर रहे हो इससे क्यों? न देश कभी बिकने दोगे, यह नारा, तुमको प्यारा था, सारे संसाधन बेच दिए, अब यकीं करें हम फिर से क्यों? -शारदा राठौर #किसानो_को_न्याय_दो #rising_prices.
बोलो, काला धन कब आया,
वो पन्द्रह लाख कब बँटवाया,
महंगाई भी कम कर देंगे
अब मुकर रहे हो इससे क्यों?
न देश कभी बिकने दोगे,
यह नारा, तुमको प्यारा था,
सारे संसाधन बेच दिए
अब यकीं करें हम फिर से क्यों?
-शारदा राठौर#किसानो_को_न्याय_दो#rising_prices pic.twitter.com/oJhVfGUu2t— Sharda Rathore (@shardarathore1) February 23, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, कई राज्यों में तो पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर पहुँच छुए हैं जबकि डीजल भी 80-90 रुपये पहुँच चुका है.
शारदा राठौर ने किसान आंदोलन का भी लगातार समर्थन किया है हालाँकि बीजेपी नेता किसान आंदोलन पर बोलने से परहेज करते रहे हैं लेकिन शारदा राठौर पार्टी लाइन से अलग चल रही हैं. वैसे शारदा राठौर ऐसी नेता हैं जिन्हें किसी भी पार्टी की जरूरत नहीं है, वह स्वयं में ही एक पार्टी हैं और जनता के बीच खासी लोकप्रिय हैं.
//