सागर. यहां एक युवक दो बच्चों की मां के प्यार में ऐसा पागल हो गया है कि शादी करने की जिद करने लगा. लोग समझा-समझाकर हैरान हो गए हैं पर युवक अपनी जिद पर अड़ा है. यही नहीं उसने ऐसी हरकत कर डाली की सभी अपना सिर पीट रहे हैं.
मामला मोतीनगर थाना इलाके का है. इसी इलाके का रहने वाला अरविंद अहिरवार (20) वहीं की 35 वर्षीय महिला से एक तरफा प्रेम करता है. महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. वो पति से अलग रहती है. इधर अरविंद को जब पता चला कि महिला पति से अलग रहती है तो वो उससे शादी करने की जिद करने लगा. परिजनों ने समझाया पर वो नहीं माना. आखिरकार प्यार के जुनून में युवक ने ब्लेड से अपना गला काट लिया. लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वो परिजनों से हाथ छुड़ाकर वहां से भाग गया. पुलिस की मदद से वापस उसे अस्पताल लाकर इलाज कराया गया. इलाज के बाद घर पहुंचा और फिर शादी के लिए अड़ गया. लोगों के मना करने पर उसने फिर ब्लेड से गला काटा और घर से भाग गया. अब परिजन उसे खोज रहे हैं. इधर परिजनों का कहना है कि दोनों की शादी नहीं हो सकती क्योंकि महिला 15 साल बड़ी है. उधर महिला के परिजन भी युवक की इस हरकत से गुस्से में हैं. बताया जा रहा है कि महिला के परिजनों ने युवक से मारपीट भी की है.