मुंबई. दीपिका कक्कड़ टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. कई सारे शोज के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना चुकीं एक्ट्रेस एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. दीपिका अपने सुपरहिट सीरियल ‘ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka)’ के दूसरे सीजन ‘ससुराल सिमर का 2’ में नजर आने वाली हैं. जिसका बेहतरीन प्रोमो आउट हो गया है. वीडियो में एक्ट्रेस मदहोश कर देने वाले मूव्स करती दिखाई दे रही हैं.
हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने सीरियल से अपना फर्स्ट लुक जारी किया था. वहीं, अब शो के प्रोमो से एक्ट्रेस ने फैंस के बज को और भी ज्यादा हाई कर दिया है. ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल ने काफी धमाल मचाया था. वहीं इसके दूसरे सीजन को लेकर फैंस के एक्साइटमेंट को देखते हुए भी कुछ ऐसा ही लग रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस हरे रंग के लहंगे में सज धजकर डांस करती देखी गई हैं.
हरे रंग के लहंगे में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनका अंदाज और मूव्स भी काफी निराला है. वीडियो में दीपिका को ‘तरसती हैं निगाहें’ गाने पर थिरकते देखा जा रहा है.
दीपिका कक्कड़ आखिरी बार सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में नजर आई थीं. जिसमें उनके अपोजिट करण ग्रोवर दिखे थे. वहीं, अब एक्ट्रेस को फिर से पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को अबतक 400 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही फैंस कमेंट कर उनकी तारीफें करते देखे जा रहे हैं.
Leave a Reply