Saptahik Rashifal (4 to 10 January): आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. ऐसे में तमाम लोगों में मन में सवाल उठना लाजमी है कि यह सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है. लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी होती है कि ये सप्ताह उनके लिए शुभ रहेगा, सामान्य रहेगा या फिर खराब.
इस सप्ताह गोचर ग्रहों में बृहस्पति तथा शनि दोनों मकर राशि में सूर्य तथा शुक्र दोनों धनु राशि में मंगल मेष राशि में बुध मकर में राहु वृष में तथा केतु वृश्चिक में वक्रीय रहेंगे. 7 जनवरी को शनि ग्रह पश्चिम में अस्त होगा तथा 10 जनवरी को बुध का उदय होगा. शुक्र तथा शनि दोनों ऊष्मा नक्षत्र में तथा सूर्य स्वयं के नक्षत्र में भ्रमणशील रहेंगे. शिशिर ऋतु तथा सूर्य उत्तरायण में.
दरअसल, ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है. यहां आप अपनी राशि के अनुसार अपना सप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) जान सकते हैं और बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने इस सप्ताह को खास बना सकते हैं.
इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके सितारे? इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका आर्थिक, पारिवारिक, नौकरी, व्यापार और प्रेम जीवन. इस सप्ताह किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार, हर वर्ग के लिए और हर राशि वालों के लिए ज्योतिष शोधकर्ता डॉ. एम एस लालपुरिया विस्तार से सप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal: 4 to 10 January) लेकर आए हैं.
ये सप्ताह विभिन्न राशि के जातकों के लिए किस तरह का होने वाला है, आइये जानते हैं…
मेष (Aries) लग्न राशिः
मेष लग्न के जातकों के व्यापार तथा व्यवसाय से लाभ में वृद्धि होगी. घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. जीवन साथी से भी आपसी समझ बढ़ेगी. सेवा में होने पर स्थान परिवर्तन हो सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा प्यार व रोमांस में रूचि कम रहेगी. यात्रा करने से बचें.
वृष (Taurus) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों का जीवन साथी से मतभेद रहेगा.व्यापार से आय ने वृद्धि होगी.पिता के लिए कष्टप्रद रहेगा.दाईं आंख में चोट लग सकती है.इस सप्ताह खर्चा अधिक होगा. सेवा में प्रमोशन का अवसर का योग बनेगा.स्वास्थ्य नरम रहेगा.प्यार तथा रोमांस में सफलता हासिल होगी.
मिथुन (Gemini) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों को विनियोग से हानि तथा धर्म पर व्यय होने का योग बनेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा प्यार व रोमांस में धोखा किया जा सकता है.
कर्क (Cancer) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों को साझेदारी में हानि होने का योग बनेगा. सेवा में तथा नौकरों पर प्रभाव बढ़ेगा. जातकों के पेट समस्या हो सकती है. प्यार तथा रोमांस में भी कपट होगा.
सिंह (Leo) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों की आय की तुलना में खर्चा अधिक होगा तथा माता के स्वास्थ्य पर व्यय होने का योग बनेगा. आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी. बच्चों को प्रतियोगिता में सफलता हासिल होगी. जातकों को स्वास्थ्य संबंधी शंका बनी रहेगी. प्यार तथा रोमांस में असफलता मिलेगी.
कन्या (Virgo) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों की व्यापार से आय बढ़ेगी, लेकिन पड़ोसी से झगड़ा हो सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. यात्रा के दौरान चोट लगने का भय बना रहेगा, लेकिन प्यार तथा रोमांस में असफलता मिलेगी.
तुला (Libra) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों को व्यापार तथा व्यवसाय में हानि हो सकती है. साझेदारी व्यवसाय में चोरी होने का योग बनेगा. जातक को अटका हुआ भुगतान मिलने का अवसर मिलेगा, लेकिन घर में अच्छा योग बनेगा. जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा प्यार व रोमांस में सफलता हासिल होगी.
वृश्चिक (Scorpio) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों की व्यापारिक आय से धन संपदा तुला विनियोग बढ़ेगा. दाम्पत्य जीवन में स्थिरता बनी रहेगी. सेवा में पदोन्नति का अवसर आएगा. धर्म तथा पिता पर व्यय होगा. पड़ोसी तथा भाइयों से विवाद की संभावना बनी रहेगी. स्वास्थ्य नरम रहेगा तथा प्यार व रोमांस में कोई बाधा नहीं होगी.
धनु (Sagittarius) लग्न राशिः
इस लग्न वालों को व्यापार से आय बढ़ने तथा प्रतिभूतियों विनियोग करने का योग बनेगा. यात्रा में परेशानी आ सकती है. प्रथम संतान को प्रतियोगिता में सफलता हासिल होगी. घर में शांति बनी रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी पद की प्राप्ति का योग बनेगा. शत्रु अधिक बढ़ेंगे, लेकिन हानि नहीं पहुंचा सकते हैं. प्यार तथा रोमांस एकतरफा रहेगा.
मकर (Capricorn) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों की व्यापार से आय बढ़ेगी, लेकिन संतान से अवसाद या अन्य परेशानी से गुजरना पड़ सकता है. घर में माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. चोरी इत्यादि घटना का योग बनेगा. स्वास्थ्य नरम रहेगा तथा प्यार व रोमांस में असफलता मिलेगी.
कुम्भ (Aquarius) लग्न राशिः
इस लग्न के जातकों के व्यापार तथा व्यवसाय में स्थिरता बनी रहेगी. थोड़ी-थोड़ी आय बढ़ने से मानसिक चिंता बढ़ेगी. पड़ोसी पर हावी रहेंगे. भाइयों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा प्यार व रोमांस में असफलता मिलेगी. यात्रा में सावधानी रखने की आवश्यकता है.