दीपक दुबे, मुंबई: एंटीलिया केस में एक के बाद एक कई मोड़ सामने आ रहे हैं. सचिन वाजे का एक और लेटर बम सामने आया है. वाजे ने अब एनआईए कोर्ट को खत लिखा है. जिसमें उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इस खत में दावा किया गया है कि सचिन वाजे को निलंबन के बाद बहाली के लिए अनिल देशमुख ने मांगे 2 करोड़ रुपये मांगे थे.
इसके साथ ही SBUT ट्रस्ट, बीएमसी के कॉन्ट्रेक्टर, मुम्बई के बार और रेस्टोरेंट से लाखों रुपए वसूलने का भी दबाव था. अनिल देशमुख के अलावा मंत्री अनिल परब पर भी इस खत के माध्यम से गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
इस तरह दिए टार्गेट
सचिन वाजे ने मंत्री अनिल परब पर लगाये गंभीर आरोप लेटर बम के माध्यम से शिवसेना के मंत्री अनिल परब पर निशाना साधा है. सचिन वाजे ने इस लेटर में कहा है कि SBUT ट्रस्ट से अनिल देशमुख ने 50 करोड़ वसूलने को कहा.
इसके साथ ही 1650 बार रेस्टोरेंट से 3 से 3.5 लाख वसूलने को कहा गया.