भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5वें टी-20 मैच को भारत ने 36 रनों से जीता. लेकिन ये जीत इतनी भी आसान नहीं थी, क्योंकि ये जो मैच था बड़ा ही उतार-चढ़ाब वाला मैच था. इस मैच में कई सारे ऐसे मौड़ आए, जिससे ये लगा यहां से तो मैच पलट सकता है.
ऐसा तब लग रहा था, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से रन बटोर रहे थे. लेकिन मलाल का विकेट भारत की जीत का टर्निंग पॉइंट रहा.
इससे पहले सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट इस मैच का वो था, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा मैच में ओपनींग करने उतरे और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करनी शुरू की. एक छोर से रोहित चौके छक्कों की बारिश कर रहे थे दूसरी छोर से विराट अपना क्लासिक दिखा रहा थे.
रोहित शर्मा के आउट होते ही सूर्य कुमार यादव ने छोटी पारी खेली, लेकिन अपने नाम की तरह चमकदार पारी खेली.
विराट कोहली ने तो एकबार फिर से विराट पारी खेली. तभी तो उन्हें किंग कोहली कहा जाता है. विराट ओपनिंग करने आए और लास्ट तक टिके रहे. उन्होंने 80 रन बनाकर नाबाद रहे.